63 नग बायोरेक्स कफ़ सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…SIT ने की कार्यवाही…

सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिले में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों एवं नशे के विरूद्व अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये है…इसी परिपेक्ष्य में आज स्पेशल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली दवाईयां कफ सिरप बेचने के फिराक में ग्राम पोड़ी मोड़ के पास खड़ा है कि सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर एवं सीएसपी डी.के.सिंह को दिया गया। जिनके निर्देशन व मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा पोड़ी मोड़ के पास मुखबीर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम राजा गुप्ता पिता भीम गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी प्रतापपुर व खुशदिल पटेल उर्फ टीलू पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनडीहा, चौकी रेवटी, थाना चंदौरा का रहने वाला बताये…जिनके कब्जे से मादक उत्तेजक नशीले दवाईयां बायोरेक्स कफ सिरप 63 नग कीमती करीब 12,600 रूपये एवं 1 नग डिस्कंवर बजाज मोटर सायकल को बरामद किया गया..जिसे विधिवत् थाना प्रतापपुर में सम्पूर्ण कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 103/18 धारा 21बी एनडीपीएस के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पकड़े गये आरोपी खुशदिल उर्फ टीलू पटेल के विरूद्व पूर्व में भी दो बार भारी मात्रा में नशीली दवाईयां जप्त किया जाकर जेल भेजा गया था। माहभर पहले जेल से छूट कर पुनः नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर ओ.पी.कुजूर, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई आर.के.कश्यप, प्रधान आरक्षक बिशुनदेव पैकरा, भुपेन्द्र पोर्ते, देवराज राम, सुखीचंद एक्का, आरक्षक दिनेश ठाकुर, सतेन्द्र दुबे, जगत पैंकरा, विलोन बड़ा, अलबिनुस तिर्की, सुख सागर मरावी, अशोक कन्नौजिया, अभय तिवारी, अनिरूद्व पैंकरा एवं प्रवीण सिंह सक्रिय रहे…