अम्बिकापुर… प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है..और मतदान त्योहार में मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है…वही निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव से पहले मतदाताओं में जागरूकता लाने स्वीप के माध्यम से कई कार्यक्रम भी आयोजित किये थे..और उसी प्रयास का परिणाम है की 104 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुँच अपने मत का प्रयोग किया..
बता दे की दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है..सरगुजा जिले की गौरव 104 वर्ष की बुजुर्ग श्रीमती कनक रानी दत्ता ने अम्बिकापुर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्र 73 में अपनी पुत्री सुश्री वंदना दत्ता, पोता बहू श्रीमती अम्बिका दत्ता, परपोती रिद्धिमा एवं हिताक्षी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग हर बार की तरह इस बार भी किया और पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी ! मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लिए इनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया..