अम्बिकापुर (सीतापुर: अनिल उपाध्याय)-निगरानी के अभाव में क्षेत्र में सार्वजिनक वितरण प्रणाली का इतना बुरा हाल है कि ग्राम सहनपुर में स्वयं सहायता समूह का सेल्समैन बेखौफ मिट्टी तेल कालाबाजारियों के हवाले कर दिया और जनता बाँट जोहती रह गई।परेशान जनता जब भी सेल्समैन से केरोसिन वितरण के बारे में पूछती है वो अगले महीने का बहाना बना लोगो को चलता कर देता था इसी तरह चार माह बीत गये न गाँव मे मिट्टी तेल आया न लोगो को केरोसिन मिल पाया।गाँव के लोग बाँट जोहते रह गये और बेखौफ सेल्समैन ने केरोसिन कालाबाजारियों के हवाले कर दिया।केरोसिन नही मिलने से ग्रामीण काफी नाराज है उन्होंने इस संबंध में जाँच की माँग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रीना स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम सहनपुर में संचालित राशन दुकान में विगत चार माह से लोगो को केरोसिन नही मिला है सेल्समैन ने साँठगाँठ कर कालाबाजारियों के हवाले कर लोगो को केरोसिन के लिये मोहताज कर दिया।केरोसिन के अभाव में लोगो को बारिश के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है खासकर मौजूदा दौर में हो रही बिजली कटौती के कारण केरोसिन पर लोगो की निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है विगत चार माह से केरोसिन के अभाव में लोगो को रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।बारिश में साँप-बिच्छु का डर अलग ऐसी स्थिति में लोग केरोसिन के अभाव में पूरी रात घुप्प अँधेरे में बिताने मजबूर है।गाँव में दस फीसदी को छोड़ दिया जाये तो शेष ग्रामीणों की झोपड़ी केरोसिन के बदौलत ही रात में रोशन होती है।ऐसी स्थिति में विगत चार माह से सेल्समैन द्वारा गाँव मे केरोसिन वितरण नही करने से लोगो के अंदर काफी आक्रोश है।इसकी जानकारी खाद्य विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही करना इस संदेह को जन्म देता है कही न कही केरोसिन की कालाबजारी में विभाग और सेल्समैन की संलिप्तता है।इस संबंध में ग्रामीण राजू देवसाय मनीराम कुलभूषण आदि ने बताया कि राशन दुकान रीना स्वयं सहायता समूह के नाम से आवंटित है किंतु दुकान का संचालन अध्यक्ष के पति गंगाराम द्वारा किया जाता है जिसके ऊपर पूर्व में भी राशन गबन का आरोप लगा था किंतु अधिकारियों की मेहरबानी से उसका बाल बाँका नही हुआ और वो राशन की हेराफेरी में लगा रहा लेकिन इस बार तो अति हो गया लोग चार माह से मिट्टी तेल का इंतजार करते रह गये और उसने पूरा मिट्टी तेल ऊपर ही ऊपर कालाबाजारियों के हवाले कर दिया।जब भी लोग पूछने जाते अगले महीने वितरण करने का बहाना बना सेल्समैन उन्हें चलता कर देता था इंतजार करते लोग तक गये लेकिन उन्हें केरोसिन नही मिल सका।ग्रामीणों ने पूर्व में पदस्थ खाद्य निरीक्षक को इस संबंध में अवगत भी कराया था किंतु उन्होंने कोई कार्रवाई नही की तक हर कर ग्रामीण चुप बैठ गये।
इस संबंध में नव-पदस्थ खादय निरीक्षक श्रीमती सुधा चौहान ने बताया कि इस मामले की जाँच की गई उसे नोटिस देकर जबाब भी माँगा गया।उसने अपने जबाब में कहा कि पैसे के अभाव में मिट्टी तेल का उठाव नही किया जा सका।सेल्समैन का यह जबाब गाँव वालों के गले नही उतर रहा है उन्होंने कहा कि दो वर्षों से ज्यादा समय से इसके द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा है लेकिन मिट्टी तेल को लेकर कभी ऐसी नौबत नही आई थी इस मामले की जाँच हो जाये तो मामला स्पष्ट हो जायेगा।