सूरजपुर(आयुष जायसवाल) : जिले के ग्राम दतिमा में स्थित डी.ए.बी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की मनमानी व दबंगई से वहाँ अध्यनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,, छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में गुणवत्तापूर्ण अच्छी पढ़ाई नही होने के कारण पुराने अध्यनरत कुछ छात्र अन्य स्कूलों में प्रवेश कर पढ़ाई करना चाहते हैं,,लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन छात्रों को उनका स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है..जबकि छात्र वहां पढ़ना ही नहीं चाहते हैं,,छात्रों ने बताया की अन्य दूसरे स्कूलों में प्रवेश की तिथि पूर्ण होने वाली है,, और ऐसे में अगर समय पर प्रवेश नही लिया गया तो उनका यह साल बर्बाद हो जाएगा। इस सत्र में जबसे स्कूल खुला है..तबसे छात्र विद्यालय प्रबंधन से अपनी स्थान्तरण प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं..लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें बस तारीख पे तारीख दिया जा रहा है..
प्रवेश से पहले दी जाती हैं..आकर्षक ऑफर
वही छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है,, कि शाला प्रबंधन द्वारा प्रवेश से पहले ढेरों आकर्षक ऑफर दिए जाते हैं,, जिससे एकाधिक परिजन अपने बच्चो का दाखिला करा देते हैं,,समय ढलते-ढलते शाला प्रबंधन की स्थिति सामने आने लगती है,,और मजबूरन पुरे साल भर बच्चो को अपनी पढ़ाई वहीं पूरी करनी पड़ती है,,और बेहतर परीक्षा परिणाम ना होने से परिजन के साथ छात्रों पर भी बुरा असर पड़ता है।
- “अगर छात्र उस स्कूल में नही पढ़ना चाहते,, तो नियमानुसार शाला प्रबंधन को तत्काल टीसी देने का प्रावधान है अगर ऐसी शिकायत है तो तत्काल जाँच कराकर विद्यालय के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।”
राजेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर