जगदलपुर: दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में नक्सलियों के द्वारा एकबार फिर उत्पात मचाये जाने की खबरे मिल रही है .. नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक से पटरियां भी उखाड़ दी है..तथा रेलवे ट्रैक पर पेड़ भी गिराए गए है…मौके से नक्सली बैनर और पर्चे मिले है..जिसमे नक्सली पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक का विरोध कर रहे है…
राष्ट्रपति के दक्षिण बस्तर दौरे से वापस लौटने के बाद बीती रात से ही नक्सली क्षेत्र में उत्पात मचा रहे है..नक्सलियों ने भांसी और बचेली थाना क्षेत्रो में अपना कहर बरपाया है..नक्सलियों ने कामलूर और भांसी के बीच रेल की पटरियां उखाड़ दी है..और पटरियों के उखाड़े जाने विशाखापटनम -किरन्दुल पैसेजनर दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल – बाल बची है..जिसे अज्ञात लोगों ने लाल बैनर दिखा कर रुकवाया था..
वही मौके पर से नक्सली बैनर और पर्चे मिले है..जिसमे नक्सलियों ने हाल ही के दिनों में पुलिस द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक का विरोध किया है..
दरसल तिमेनार में पुलिस के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक में 8 नक्सली मारे गए थे..जिनको नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर शहीद की उपाधि दी रहे है..और मारे गए नक्सलियों के आदर्शों पर चलने की बात कह रहे है..इसके अलावा नक्सलियों के पर्चो में उल्लेखित है की पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक महज एक नरसंहार ही है…इन सब बैनर पोस्टरों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा के नाम उल्लेख है…