बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) देश मे नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही जिस तरह से देश मे स्वच्छता को लेकर क्रांतिकारी लहर देखने को मिला उससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा था..की अब देश ने स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया है..लेकिन ऐसा कोई खास परिवर्तन मोदी जी के संदेश से नही हो पाया..
दरसल जो तस्वीरें हमारे पास है,वह बलरामपुर उप संचालक कृषि विभाग की है..जहाँ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने आसपास को स्वच्छ रखने की शपथ ली थी..बावजूद इसके बतर्ज आगे पाठ पीछे सपाट की तरह ली गई शपथ को सरकारी नुमाइंदों ने भुला दिया..अब आलम यह है की आप उक्त दफ्तर में जाये तो कूड़े कचरों की ढेर से गुजर कर आपको दफ्तर में प्रवेश करना होगा..
वही कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारीयो की माने तो दफ्तर में दो चपरासियों की पदस्थापना की गई है..जिसमे से एक चपरासी निर्वाचन कार्य में संलग्न है..तथा दूसरा चपरासी उप संचालक कृषि के दफ्तर में होने की स्थिति में ही दर्शन देते है..विभागीय कर्मचारियों की माने तो उप संचालक दफ्तर में बैठते ही नही है..