वीडियो: डेंगू मलेरिया से हुई थी पीहू की मौत..परिजन शव रखकर कर रहे प्रदर्शन…

दुर्ग..छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीनों से डेंगू मलेरिया की दस्तक ने महामारी का रूप धारण कर लिया है.. डेंगू मलेरिया से हो रही लगातार एक के बाद एक मौते हो रही है.. लेकिन डेंगू पर नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य अमला अबतक नाकाम है..वही आज जिले के सुपेला में डेंगू से हुई बालिका की मौत के बाद परिजन सकते में है..और अस्पताल के सामने बालिका का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है..

दरसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डेंगू मलेरिया से पीड़ित अधिक लोग सरकारी समेत विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती है..और दुर्ग जिले में ही डेंगू से पीड़ित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगो की मौते हुई है..क्षेत्र में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के दौरे के बाद भी स्वास्थ्य अमला डेंगू मलेरिया की रोकथाम कर पाने में नाकामयाब साबित हुआ है..

वही जिले के सुपेला इलाके में आज डेंगू मलेरिया से पीड़ित बालिका पीहू यादव की मौत हो गई ..जिसके बाद गुस्साए पीहू के परिजन अस्पताल के सामने ही पीहू का शव लेकर प्रदर्शन कर रहे है..पर इन सब से बेखबर प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नही पहुँचा है..जिससे मृत बालिका के परिजनों में रोष व्याप्त है…

देखे वीडियो…