विधानसभा में गूंजा.. नक्सल मुक्त सरगुजा का मुद्दा..

रायपुर मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में विपक्ष ने नक्सल मामलों पर गृह मंत्री को घेर लिया..गृह मंत्री अपने जवाबो से विपक्ष को सन्तुष्ट नही करा सके..
दरसल दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सदन में प्रश्न पूछा था..इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा की बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति तो छोड़िए..नक्सल मुक्त सरगुजा नक्सली घटनाओं पर अंकुश लगाने सरकार क्या कर रही है?..जिस पर गृह मंत्री की दो टूक जवाब रही नक्सली घटनाओं में कमी आई है..
वही सदन में मुख्यमंत्री के गृह जिले में नक्सलियों की सक्रियता पर भी सवाल किए गए..लेकिन गृह मंत्री सन्तोष जनक जवाब देने में असमर्थ रहे..