दुर्ग…जिले में महामारी का रूप ले चुके डेंगू से प्रभावित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है..और इसके रोकथाम के लिए लगातार स्वास्थ्य प्रशासन जुटा हुआ है..और अब तक वह महज नाकाफी ही साबित हुई है…तो वही कल एक और मासूम की डेंगू से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई है..तथा डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या मौतों की संख्या अब तक 4 हो चुकी है…
बता दे की जिले में डेंगू ने अपना पैर पसार लिया है..जिले के सरकारी से निजी अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित लगभग 400 मरीज भर्ती है..तथा जिले के ख़ुर्शीपर पार क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है..
वही डेंगू से रोकथाम की मुहिम में स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन लगा हुआ है..लेकिन अबतक वह नाकाफी साबित हो रहा है.. कल डेंगू से पीड़ित दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक और मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है..जिसे मिलाकर अब तक 4 मौते डेंगू से हुई है…