धमतरी..छत्तीसगढ़ की सियासी पारे को एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा ने गर्म कर दिया..और एक बार फिर विवादों के घेरे में है..इस बार मंत्री लखमा ने भले ही किसी प्रकार की टिप्पणी नही की है..और ना ही बयान दिया है..बावजूद इसके वे सुर्खियों में है..वही भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी बालाजी राव से मुलाकात कर नाराजगी जाहिर की है..
दरअसल कल प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जिले के प्रवास पर थे..इस दौरान उन्होंने कुरूद ब्लाक के दर्रा में निर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया..जिसके बाद वे विवादित हो गए..
बता दे कि जिस रंगमंच का लोकार्पण मंत्री लखमा ने किया..उस रंगमंच का लोकार्पण पहले ही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कर चुके थे..और दोबारा रंगमंच का लोकार्पण किये जाने से क्षेत्रीय भाजपाई नाराज थे..और विरोध कर रहे थे..जिन्हें पुलिस के द्वारा नजरबन्द कर दिया गया था..जिसके बाद आज भाजपाई एसपी से मिले और नाराजगी जाहिर की..