सीतापुर (अनिल उपाध्याय ) एक रुपये लीटर में लोगो को स्वच्छ पानी पिलाने हेतु 9 लाख की लागत से लगने वाला वाटर एटीएम को नगर पंचायत की उदासीनता ने कबाड़ बना कर रख दिया।इसका ढाँचा तैयार हुये एक साल होने को है लेकिन अब तक गायत्री मंदिर के बाजू में लगने वाला एटीएम लोगो के उपयोग करने के काबिल नही बन सका आज भी लोगो को इस सुविधा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है पर कुम्भकर्णी नींद में सोया नगर पंचायत को इससे कोई लेना-देना नही।नव दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर चल रहे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली से नगरवासियों में काफी रोष है वही अधिकारियों की लापरवाही से नगर पंचायत की असफल योजनाओं की फेहरिस्त में अब वाटर एटीएम जैसी अभिनव योजना का नाम भी जुड़ गया।
विदित हो कि लोगो को एक रुपये लीटर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने नगर पंचायत 9 लाख रुपये की लागत से गायत्री मंदिर के बाजू में वाटर एटीएम लगा रही है जो लगभग बन कर तैयार खड़ी है किंतु अब साल भर होने को है उस एटीएम से एक रुपये लीटर में लोगो को वाटर सुलभ नही हो सका।नगर पंचायत की उदासीनता ने इस एटीएम का बेड़ा गर्क कर दिया अब ये वाटर एटीएम कबाड़ के रूप में तब्दील होने लगा है।अगर इसके प्रति नगर पंचायत इसी तरह उदासीन बना रहा तो आने वाले दिनों में इसकी हालत भी नगर में बन रहे बस-स्टैंड,सामुदायिक भवन, जिमखाना,स्कूल भवन जैसी बन कर रह जायेगी और नगर पंचायत की असफलता की फेहरिस्त में इसका नाम भी जुड़ जायेगा।
इस संबंध में सी एम ओ एस के तिवारी ने बताया कि वाटर एटीएम लगाने वाली कंपनी को बार बार नोटिस दिया जा रहा है कि वाटर एटीएम को शुरू करे लेकिन वो ध्यान नही दे रहे है।अब उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।