रायगढ़..प्रदेश में चुनावी साल में दशहरा का रंग भी सियासी हो चला था..जहाँ राजनीतिक दलों के नेता असत्य पर सत्य के जीत के इस पर्व में शक्ति प्रदर्शन करते दिखे..तो वही रावण दहन कार्यक्रम में फटाखे की चिंगारी से सम्भावित भाजपा उम्मीदवार बाल बाल बचे..
दरसल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा उत्सव समूचे भारत वर्ष समेत खरसिया में भी मनाया गया..खरसिया की पहचान सियासी गलियारों में अपनी अहम भूमिका रखता है..और खासकर चुनावी साल में तीज त्योहारों का महत्व भी काफी बढ़ जाता है..
बता दे खरसिया के टाउन हॉल मैदान में कल 40 फिट के बने रावण का दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ पर खास बात यह है की.. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि अपने समर्थकों के साथ मौजूद भाजपा नेता ओपी चौधरी रावण के पुतले के वध के लिए छोड़े गए रॉकेट से बाल – बाल बच गए..रॉकेट उनके ठिक चेहरे के पास से होकर गुजरा..
वही हर वर्ष दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शरीक होने क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल पहुँचते थे..पर इस बार वे इस कार्यक्रम में नही पहुँचे ..जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है..