सूरजपुर (आयुष जायसवाल)– सूरजपुर जिले की लचर बिजली व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है…पहले तो गर्मी में मेन्टेन्स के नाम पर घण्टो बिजली गुल किया गया था चुकी अब बरसात आ गई है तो भी स्थिति जस की तस बनी हुई है , 24 घण्टे में नाम मात्र के कुछ घण्टे ही बिजली दी जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है
*ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा परेसानी कोई सुनने वाला नही* – वही बिजली की समस्या की बात करे तो सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रो में है जानकारी के अनुसार भैयाथान से सटे सलका सब स्टेशन में पड़ने वाले लगभग 50 गॉवो से भी अधिक में बिजली की समस्या है उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि जब गर्मी में लाइट जाती थी तो बस मेन्टेन्स के नाम पर कटा जाता था कि अभी मेंटनेंस कर दिया जायेगा तो बरसात भर अच्छी बिजली मिलेगी , लेकिन पुरे गर्मी भर मेंटनेंस करने के नाम पर घण्टो बिजली काटने के बाद आज बरसात में तनिक भी राहत नही मिल पाई है, आज भी 24 घण्टो में अधिकतर बिजली गुल रहती है , जिससे ग्रामीणों के साथ साथ शहर वासियों को भी निश्चित ही भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती का आलम यह है कि एक बार बिजली गुल हो जाए तो कब तक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से लोगों को मिलेगी यह भी किसी विभाग के किसी अधिकारी को पता नहीं है. इस अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस बिजली का उत्पादन किया जाता है तो इस अघोषित बिजली कटौती से विभाग क्या जताना चाहता है? हल्के बादल आते ही या बूंदा बांदी होते ही बिजली गुल हो जाती है, जो छतीसगढ़ सरकार के 24 घण्टे बिजली देने के सारे दावो को खोखला साबित करने में कोई कसर नही छोड़ रही है