बलरामपुर: जिले के ग्राम लाऊ में समय पर स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पाने से एक 5 वर्षीय पहाड़ी कोरवा बच्चे की बीती रात मौत हो गई..तथा बच्चे की मौत के बात स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और स्वास्थ्य अमला मृत बच्चे के घर पहुँचा था..
बता दे की राजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लाऊ के कोरवा पारा में रहने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के मघनु के 5 वर्षीय पुत्र प्रदीप की बीती रात मौत हो गई..परिजनों का आरोप है की उन्हें सही समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पाई जिसके चलते प्रमोद की मौत हो गई..मृतक के परिजन देर रात तक संजीवनी 108 की बाट जोहते रहे पर 108 तो नही आई और बच्चे की मौत हो गई…
विदित हो की राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में 2 महतारी एक्सप्रेस और 1 संजीवनी 108 की व्यवस्था है..उसमें भी संजीवनी 108 खराब है..
वही अब स्वास्थ्य विभाग की माने तो 20 जुलाई को प्रदीप को खून के कमी के चलते राजपुर अस्पताल में भर्ती किया गया था..जहाँ से उसे अम्बिकापुर रिफर किया गया था..पर वह घर मे कैसे आ गया इसका जवाब स्वास्थ्य महकमे के पास नही है..लेकिन सीएमएचओ सीडी बाखला की माने तो संजीवनी की दूसरी एम्बुलेंस रात में ही राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दी गई थी..