सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : जिले का एक ऐसा नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र जिसको बने लगभग साल भर ही हुए हैं..और बरसात में छत से पानी टपक रही हैं…
मामला सूरजपुर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर बसे सरस्वतीपुर ग्राम पंचायत का है.. जहाँ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से लाखों की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है.. लेकिन आंगनबाड़ी भवन निर्माण में गुणवत्ता से इस कदर खेल किया गया है कि बनने के महज एक साल में ही बरसात में सभी कमरों की छत से पानी टपक रहे है.. जिससे पूरे कमरे में पानी फैल जाता है.. और बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र में बैठना मुश्किल हो जाता है.. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बताती हैं कि जब से नए आंगनबाड़ी भवन में शिफ़्ट हुए हैं तब से छत से पानी टपकना परेशानी का कारण बना हुआ है.. और इस समस्या से गांव के सरपंच और सेक्टर प्रभारी को भी अवगत कराया जा चुका है.. लेकिन उनके द्वारा इस समस्या से निराकरण की कोई पहल नहीं कि जा रही है..
पानी टंकी बनी शो-पीस…
आंगनबाड़ी के छत पर पानी की सुविधा के लिए टंकी लगाया गया है.. जिससे केंद्र में पानी की समस्या न हो.. लेकिन छत में लगी पानी टंकी शो-पीस बन कर रह गयी है…क्योंकि वहाँ टंकी में पानी भरने के लिए न कोई साधन है न कोई स्त्रोत…
इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के किसी भी नुमाइंदे का फोन नही लगा.. बहरहाल सरकार की नौनिहालों के लिए चलाई जा रही योजना का भवन ही सरकारी सिस्टम से दिव्यांग हो गया.. अब ऐसे में क्या जांच होगी और क्या होगी कार्यवाही यह तो बात की बात है.. लेकिन अपनी जान जोखिम में डाल भारत का भविष्य कहे जाने वाले ये नौनिहाल इस टपकने वाली छत का कब तक सहारा लेंगे…
वहीँ इस संबंध में जिले के महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुंटे ने कहा की जनपद सीईओ को समस्या से अवगत कराकर जल्द ही ठीक कराया जाएगा…