अम्बिकापुर
- मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण
कलेक्टर ने उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम रामनगर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत् बनाये जा रहे कच्ची सड़क का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम अधिकारी को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौरान शेड, पेयजल और बच्चों के लिए झूला घर की व्यवस्था कार्यस्थल पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक 15 दिन में मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मस्टर रोल की आॅनलाईन एन्ट्री करने के निर्देश दिए।
- सड़क किनारे की भूमि को विकसित करने कार्ययोजना बनाएं
कलेेक्टर ने आज उदयपुर विकासखण्ड में विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लेते हुए सड़क के किनारे पड़त भूमि अथवा ऐसे भूमि जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। उसका चिन्हांकन करते हुए उसके विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग और कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को ऐसे भूमि पर जल संरक्षण, मृदा संरक्षण सुनिश्चित करते हुए उस पर कृषि, वानिकी और फलदार वृक्षों के खेती करने व्यापक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे स्थल पर युजर ग्रुप बनाकर उस जमीन का लाभदायी कार्ययोजना बनाने कहा। कलेक्टर ने ग्राम जजगा के नाला एवं कुंवरपुर जलाशय के समीप स्थित भूमि का अवलोकन करते हुए उस स्थल को पूर्णतः हरा-भरा करने के कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।