यात्री बसो पर हो सकता है कडी कार्यवाही.. नियमो का पालन ना करने वाले बस संचालको पर गिर सकती है गाज..
Parasnath Singh
Published: December 3, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 min read
अम्बिकापुर
सरगुजा कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने यात्री बस मालिकों को शासकीय नियमों के अनुसार बसों को ठीक हालत में रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खराब और जर्जर बसो के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनज़र क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सभी बसों का सूक्ष्म जांच कर सही हालत में नहीं पाए जाने वाले बसों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए स्थल पर ही फिटनेस निलम्बन अथवा निरस्त करने कहा है। इतना ही नही कलेक्टर श्री प्रसन्ना ने परिवहन अधिकारी को सभी बसों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सभी यात्री बसों के सीट सहित सामने का ग्लास, पीछे का ग्लास, खिड़कियां, बस की छत, टायर, इंजिन, बाँडी में रिफ्लेक्टर ठीक हालत में रखने तथा धुंआ सर्जन मानक स्तर होने संबंधी निर्देश बस मालिकों को दिए हैं। जिला परिवहन अधिकारी के मुताबिक चालक, परिचालक ड्रेस में होने चाहिए साथ ही बसो की हालत ठीक नहीं पाए जाने पर जांच स्थल पर उनका फिटनेस निलंबित अथवा निरस्त किया जा सकता है।