बिहार के औरंगाबाद मे नक्सलियो की खूनी करतूत, सात जवान शहीद

औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद जिले मे नक्सलियो ने एक बार फिर अपनी कायरना करतूत का प्रमाण दिया है। घटना उस वक्त कि जब जवान गश्ती दल की जीप से गुजर रहे थे  तभी पहले से घात लगाए नक्सलीयो ने लैंड माईन बिछा कर थाना प्रभारी समेत जवानो की जान ले ली है। इधर एडीजी मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने सात पुलिसकर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है।

औरंगाबाद जिले के नवीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लैंड माइन ब्लास्ट कराकर सात पुलिसकर्मियों की जान ले ली। शहीद जवानों में टंडवा के थाना प्रभारी, पांच सैप के जवान और एक गृहरक्षक शामिल है। नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास बने पुल को उस वक्त विस्फोट कर उड़ा दिया जब वहां से पुलिस की गश्ती जीप गुजर रही थी। बारूदी सुरंग के विस्फोट से जीप के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जीप में सवार सभी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। नक्सलियों ने दिन के उजाले में शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने वाले नक्सली अपने साथ पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी विधि व्यवस्था एसके भारद्वाज, आईजी पटना सुशील खोपड़े, आईजी ऑपरेशन अमित कुमार औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। जिले के एसपी उपेन्द्र शर्मा टंडवा पहुंच गए हैं। एडीजी मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने सात पुलिसकर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है। भारद्वाज ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद, गया, रोहतास समेत सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्क किया गया है। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट कराकर स्कॉर्पियो गाड़ी उड़ा दी थी, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। इसके बाद यहां के पुलिस कप्तान दलजीत सिंह को बदलकर उपेन्द्र शर्मा को कमान दी गई थी।