रायपुर…प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर पहुंचे है..और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को यादगार बनाते बनाते हुए ..भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र अमल करते हुए..समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में भुगतान करना शुरू कर दिया है..
दरसल 15 वर्षो से प्रदेश की सत्ता से बाहर रही कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से किसानों की कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी किये जाने का वायदा किया था..और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी ..
वही भूपेश बघेल के नेतृत्व में सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी ..और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्जमाफी की घोषणा की थी..यही नही आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दिन एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है..और आज से ही किसानों के खातों में 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करना शुरू कर दिया है..