कोरिया आज पुलिस लाइन कोरिया के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कोरिया के महिला अधिकारियों तथा समस्त महिला स्टाफ को पुष्प तथा उपहार देकर सम्मानित किया,पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सभी महिला कर्मियों के कार्य की जमकर तारीफ की और उन्हें प्रोत्साहित किया,उन्होंने अपने उद्बोधन में महिला अधिकारियों तथा कर्मियों के परिवार तथा पुलिस की कठिन ड्यूटी की दोहरी ज़िम्मेदारी होने के बाद भी पुलिस विभाग की डयूटी सभी के द्वारा उत्कृष्ठ रूप से किये जाने पर सबको बधाई देकर उनके योगदान को सराहनीय बताया! पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिनस्थ महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियो से बातचीत कर कार्यस्थल पर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही उनके सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया,इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल द्वारा सभी महिला कर्मचारियों तथा अधिकारियों की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला को उक्त आयोजन कर सम्मान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,
आयोजन में पुलिस अधीक्षक विवेक शुकला के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उके,सूबेदार उषा ठाकुर,कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र अनंत, थाना प्रभारी पटना उपनिरीक्षक आनन्द सोनी,थाना प्रभारी चरचा सुनील सिंह तथा महिला सेल,कोतवाली,पुलिस लाइन,पटना तथा चरचा थाना में पदस्थ महिला कर्मचारी उपस्थित रहे!!!!