जमीन विवाद को लेकर कलयुगी पिता ने कर दी पुत्र की हत्या..!

IMG 20180225 WA0060
Spread the love
सीतापुर अनिल उपाध्याय- जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र के बीच जारी पुरानी रंजिश के कारण देर रात शराब के नशे में धुत पिता ने सोये हुये पुत्र के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।हत्या के पूर्व दोनो के बीच शराब के नशे में रात को विवाद हुआ था जिससे नाराज पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहे पिता को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और हत्या में प्रयोग हथौड़ा समेत उसे गिरफ्तार कर लिया।
दिल दहला देने वाली यह घटना ग्राम उलकिया बरपारा की है।इस सम्बंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुखरा उम्र 57 वर्ष का अपने पुत्र विजय किंडो उम्र 35 वर्ष के साथ भूमि-विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी। शनिवार रात को भी शराब के नशे में पिता-पुत्र भूमि विवाद को लेकर घर से बाहर आपस मे उलझ पड़े और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस घटना के बाद दोनों घर पहुँचे और सोने चले गये इसी दरम्यान पिता ने पुत्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और देर रात गहरी नींद में सो रहे पुत्र के सिर पर भारी हथौड़े से वॉर कर उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। सुबह इस हत्या की खबर पर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे के नेतृत्व में भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पिता को दौड़ा कर धर दबोचा और हत्या हेतु उपयोग में लाये गये हथौड़ा समेत धारा 302 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author

Comments

Leave a Reply