
Mobile Police Station
सूरजपुर
फटाफट ब्यूरो…
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के निर्देषन में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्शन में ग्राम जूर में चौकी प्रभारी बसदेई सी.आर.राजवाड़े के द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें उप सरपंच रूपन यादव, पंच शिव राजवाड़े ग्रामवासी लाललल्लू मौजूद रहे चलित थाना चल ही रही थी कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी वहां पहुंचे और ग्रामीणों का हालचाल लिया। चलित थाना के दौरानं कुल 6 शिकायतों प्राप्त हुये जो छः षिकायतों को मौके पर ही जांच कर निराकरण किया गया।

चलित थाना के दौरान ही चैकी प्रभारी बसदेई ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की मिटिंग ली और क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों की जानकारी देने निर्देषित किया। चलित थाना में एएसआई विश्राम भगत, प्रधान आरक्षक देवनाथ चैधरी, टीकाराम खटकर, आरक्षक आनंद सिंह, विष्ेवषवर राजवाड़े, भुवनेष्वर पाटिल, रामकुमार, अरूण साहू एवं सैनिक संतोष वर्मा उपस्थित रहे।