कांग्रेस ने बजट को बताया बोगस, कहा यह आम बजट नहीं कारपोरेट का बजट है..!

 
रायपुर केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री अरुण जेटली के द्वारा देश का आम बजट पेश किया गया.. इधर बजट पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है.. प्रेस रिलीज जरी करते हुए कांग्रेस ने इस बजट को बोगस बताया है..
आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव के पूर्व अंतिम पूर्ण बजट आम बजट नहीं कारपोरेट घरानों का बजट है। यह बजट बोगस निराशाजनक, उम्मीदों को पूरा करने में और चुनौतियों का सामना करने में विफल रहा है। मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव पूर्व अंतिम पूर्ण बजट से किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाओं, छात्र, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गो को निराशा हुयी है। बजट में किसानों के लिये मध्यम वर्ग के लिये, व्यापारियों के लिये, युवाओं और छात्रों के लिये जुमलेबाजी और थोथी घोषणाओं के अलावा और कुछ भी नहीं है। कल चंद्रग्रहण के बाद आज मोदी सरकार के बजट को अर्थ व्यवस्था पर लगा ग्रहण निरूपित किया है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के तुगलकी फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को पहले ही पटरी से उतार दिया है इसलिये वित्तमंत्री के पास इस बजट में कुछ करने का अवसर ही नहीं था। भाजपा सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही थी। इसे कैसे किया जायेगा इस पर बजट मौन है। दो करोड़ रोजगार हर साल सृजन का 2014 में वादा किया था, 2018-19 के बजट में यह गिरकर 70 लाख तक आ गया है जिन्हें कौशल उन्नयन की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाने की बात कही गयी है, जो पुरानी बात है और इससे रोजगार कैसे मिलेगी, इस बारे में बजट मौन है। रियल स्टेट सेक्टर में श्मशान जैसे शांति है। न नये मकान बन रहे है, न पुराने मकान बिक रहे है। आयकर में न कोई राहत दी गई, न स्लैब में कोई बदलाव किया गया है। यूपीए सरकार के समय में लागू स्टैण्डर्ड डिडक्शन को ही फिर से लागू किया है, जिसे वेतनभोगियों को ही आंशिक लाभ मिल पायेगा।