अम्बिकापुर आज 25 जनवरी को एनएसयूआई सरगुजा के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कॉलेज के छात्रों के साथ सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति रोहिणी प्रसाद से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में हो रही परेसानियो से अवगत करा, तत्काल दूर करने को कहा, और ऑनलाइन के साथ मैन्युअल फॉर्म भी कॉलेज में उपलब्ध कराने को कहा, कई छात्रों का रेगुलर से प्राइवेट हो गया है और बहोत से छात्रों का जो रेगुलर है, उनकी फीस प्राइवेट ओर अधिक शुल्क कट रहा है, जिसमे कुलपति महोदय ने ततकाल समस्याओ का निराकरण किया..वही ऑनलाइन पोर्टल में सुधार करने के लिये कुलपति ने तत्काल सुधार करने का आस्वासन दिया और परीक्षा फॉर्म का समय भी बढ़ाने की मांग की गई। जो छात्र परेशान है उनके लिए विश्वविद्यालय में समस्या समाधान के लिए एक ओर अतिरिक्त खिड़की खोलने की मांग की गई प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव शेखर गुप्ता, जिला सचिव सुरेन्द्र गुप्ता,आकाश,श्याम,रानू,निहारि