राजपुर (पूरन देवांगन) क्षेत्र में दो दर्जन हाथियों का एक दल जमकर उत्पात मचा रहा है.. और लोगों के फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जनहानि भी कर रहे है। बीती रात हाथियों के दल ने चांची में उत्पात मचाते हुए एक व्यक्ति की जान ले ली है। पिछले एक पखवाड़े से अधिक हाथियों के दल ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के भय से ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर अन्य सुरक्षित जगह पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रतापपुर क्षेत्र से पहुंचे चौबीस हाथियों के दल में आठ नर हाथी, नौ मादा हाथी सहित सात बच्चे भी शामिल हैं।हाथियों के दल ने खेत में खड़े फसल धान गन्ना सहित घर में रखे अनाज को भी चट कर जा रहे हैं, एवं घरों को भी क्षति पहुंचा रहे हैं।
हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में भय का वातावरण है। हाथियों का दल नरसिंहपुर दुप्पी चौरा खुखरी डकवा के जंगलों से होते हुए चांची के जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। सोमवार मंगलवार के दरमियानी रात हाथियों के दल ने चाची निवासी फुलसाय पिता रोहन जाति उराव 55 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक रात में किसी काम से घर से बाहर निकला था उसी दरमियान रात में हाथियों ने हमला कर दिया और मृतक को क्षत विक्षत कर दिया। वहीँ सोमवार के रात हाथियों के दल गागर नदी के पास सड़क पार करने के दौरान करीब आधे घंटे तक अम्बिकापुर राजपुर एनएच मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित रही। वर्तमान में 24 हाथियों का दल चांची बीट के कक्ष क्रमांक 27-28 के सुपकोना के जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। क्षेत्र में हाथियों के मौजूदगी से ग्रामीणों सहित विभाग के कर्मचारी भी परेशान है।वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह देते हुए हाथियों से हुए नुकसान के प्रकरण तैयार करने में लगी है।