@Deshdeepakgupta
अंबिकापुर प्रदेश के ग्रह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अमित जोगी द्वारा उन पर लगाये गए आरोप पर पलटवार करते हुए उन्हें फर्जी जाति वाला बताया है.. सरकार की 14 साल की उपलब्धियों को बताने अंबिकापुर के उच्च विश्रामगृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अमित जोगी द्वारा लगाए आरोप के जवाब में यह भी कहा की जो आदमी जग्गी ह्त्या काण्ड में जेल जा चुका हो उसके बारे में क्या कहना.. दरसल अंबिकापुर दौरे में अमित जोगी ने ग्रह मंत्री रामसेवक पैकरा पर खनिज और लकड़ी तश्करी में लिप्त होने के आरोप लगाये थे.. लिहजा इन आरोपों पर फटाफट न्यूज ने मंत्री से सवाल किया जिसके जवाब में मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा
“मैंने कहा जिसका जाति फर्जी हो.. जो प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे हो.. फर्जी प्रमाण पत्र.. और जो फर्जी स्टाम्प लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है.. जगह जगह स्टाम्प बाँट रहे है.. अगर आरोप में दम है तो प्रमाणित करके दिखाए.. मैं तो चैलेन्ज के साथ कह रहा हू”
इसके बाद हमने मंत्री जी से सवाल किया की अमित तो कहते है की आप उन पर इस आरोप के बाद मानहानि का मुकदमा कर सकते है.. तो इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा..
“देखिये जो आदमी जग्गी हत्या काण्ड में जेल में रहकर जेल जा चुका हो.. ऐसे लोगो के लिए न्यालय जाने की आवश्यकता महसूस नहीं करता.. जनता जान चुकी है उनके कारोबार को.. इसलिए मानहानि का बात ठीक नहीं.. मैंने स्पष्ट कहा है की जो फर्जी जाति वाले व्यक्ति है उसके पीछे क्या पड़ना”
बहरहाल अमित जोगी ने कहा था की ग्रह मंत्री के क्षेत्र में वो और उनके लोग प्राकृतिक सम्पदा की तस्करी कर रहे है.. रेत सहित जंगलो से बेशकीमती लकडियो को बाहर ले जाकर बेचा जा रहा है.. इतना ही नहीं अमित ने यह भी कहा था की इस काम में सरकार का पूरा सिस्टम इनका साथ देता है.. आरोप लगाते हुए अमित ने कहा की अगर उन्हें मेरी बात गलत लगे तो वो मेरे खिलाफ न्यालय में मानहानि का मुकदमा दायर करा सकते है.. मै कोर्ट में प्रामाणित कर दूंगा..