ताला अलीगढ़ का ही क्यो ना हो, शातिर अपराधी उसकी चाभी खोज ही लेता है,,, ये हम नही बल्कि आज कल एक वायरल वीडियो ने ये साबित कर दिया है,, जिसमें ये साफ जाहिर होता है कि बड़ी बड़ी वाहन निर्माण कंपनी के बड़े बड़े इंजिनयर की बुद्धि पर शातिर चोर की करतूत हावी हो सकती है,, क्योकि जिस वाहन की डिक्की इंजीनियर को वाहन कंपनी काफी सुरक्षित मान कर बाजार में उतरती है,, उसको अपराधी रस्सी खींच कर खोल लेतें हैं,,,
दरअसल इन दिनों सोशल साइट्स में ccctv का एक फुटेज वायरल है,, जिसमे एक अपराधी किस्म का व्यक्ति एक कंपनी की स्कूटी के इर्दगिर्द घूमता है , फिर बिना चाभी के स्कूटी की डिक्की को खोल लेता है,,, और खोल कर क्या कर देता है,, कैसे खुली स्कूटी की डिक्की से क्या लेकर रफूचक्कर हुआ ये आदमी देखिए ,, इस वायरल वीडियो में….