आंदोलनरत परिवीक्षाधीन एवं स्थानांतरित षिक्षाकर्मियों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देष
अम्बिकापुर जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया है कि 20 नवम्बर 2017 से षिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के अनिष्चितकालीन हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय निर्देषानुसार परिवीक्षाधीन षिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों को पदस्थापना विद्यालय में अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया है। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा परिवीक्षाधीन कुल 54 व्याख्याता पंचायत एवं 5 षिक्षक पंचायत कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया है कि अम्बिकापुर के 7, लखनपुर के 6, उदयपुर के 10, लुण्ड्रा के 14, बतौली के 9, सीतापुर के 6 एवं मैनपाट विकासखण्ड के 2 व्याख्याता पंचायत को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार उदयपुर के 1, लुण्ड्रा के 2, सीतापुर के 1 एवं मैनपाट के 1, षिक्षक पंचायत कर्मचारियों को जिला पंचायत कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया है कि सहायक षिक्षक पंचायत के मामले में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा लगभग 100 परिवीक्षाधीन एवं नियमितिकरण नहीं किए गए सहायक षिक्षक पंचायत कर्मचारियों को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया है। समय-सीमा में कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले षिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के विरूद्व छŸासगढ़ षिक्षक पंचायत संवर्ग भर्ती तथा सेवा की शर्ते नियम 2012 के तहत एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को परिवीक्षाधीन कर्मचारियों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है।
विद्यालयवार निरीक्षण के निर्देष
जिला पंचायत सीईओ ने जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने आंदोलनरत परिवीक्षाधीन एवं स्थानांतरित षिक्षक पंचायत संवर्ग की सूची तैयार कर विहित प्रावधानों के तहत विद्यालय में कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी करने तथा तीन दिवस के भीतर कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर निर्देषों के तहत आवष्यक कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही का दैनिक प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करना सुनिष्चित करने कहा है। श्री पाण्डेय ने सभी जनपद सीईओ एवं बीईओ को विद्यालयवार परीक्षण करते हुए निर्देषों का पालन सुनिष्चित करने कहा है।