मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां लाल गंगा चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी स्वर्गीय हुकुमचंद पटवा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन टैगोर नगर स्थित लाल गंगा पटवा भवन में किया गया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और स्वर्गीय पटवा के शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। हुकुमचंद पटवा का इस माह की 16 तारीख को निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय हुकुमचंद पटवा सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के थे। उन्होंने समाजिक कार्यों के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम किया। श्रद्धांजलि सभा में कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वर्गीय पटवा के सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में किये गये कार्यों को याद किया। सभा में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विक्रम सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए।