रायपुर स्वछता में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद सरगुजा जिला अब खुले में शौचमुक्त होने के लिए भी सम्मानित होने वाला है.. इस सम्बन्ध में राज्य स्वच्छ भारत मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है की एक नवम्बर 2017 को सरगुजा जिले को खुले में शौच मुक्ति के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.. इस दौरान सरगुजा जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, कलेक्टर किरण कौशल और जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय को सम्मान समारोह में सम्मलित होना है..
गौरतलब है की प्रदेश में 15 में से 2 जिले मुंगेली और धमतरी पिछले वर्ष 1 नवम्बर 2016 में ही खुले में शौच मुक्ति के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो सम्मानित हो चुके है.. और इस वर्ष खुले में शौच मुक्ति के लिए 100 प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने वाले जिलो को सम्मानित किया जाएगा.. इस वर्ष छतीसगढ़ से सम्मानित होने वाले जिलो में सरगुजा के साथ दुर्ग, राजनांदगाँव, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, बालोद, बेमेतरा, कोरबा, दंतेवाडा एवं महासमुंद शामिल है..