घड़ी चौक में लडकी को छेड़ भाई से दिखाई दबंगई… भीड़ ने कर दी पिटाई…

अम्बिकापुर शहर की सड़कें रात में भले ही जल्दी सूनी हो जाए, लेकिन आमतौर पर इन सूनी सड़कों पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना ना के बराबर होती है,, लेकिन आज मंगलवार की रात तकरीबन 10 बजे अपने भाई के साथ लौट रही एक युवती और उसके भाई के साथ 2 शराबी युवकों ने मारपीट कर छेड़खानी की नाकाम कोशिस की,, लेकिन घड़ी चौक के नजदीक कलाकेंद्र मैदान गेट के सामने हो रही इस घटना पर कुछ गप सडाका कर रहे युवको की नजर गई ,,फिर क्या था वंहा खड़े लोग , युवती और उसके भाई के साथ हुई इस घटना के विरोध में वंहा पहुंचे, तो एक युवक तो मौके से फरार हो गया,, लेकिन एक वंहा से भागने में दूसरा युवक सफल नही हो सका,, लिहाजा पहले तो युवको ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की ,, बाद में कोतवाली थाना प्रभारी को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया,,
जानकारी के मुताबिक नवापारा के रहने वाले भाई-बहन बाजार से अपने घर के लिए लौट रहे थे,, की इसी दौरान कलाकेंद्र मैदान के सामने गलत दिशा से आ रहे 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनके वाहन को रुकवाकर उनसे बदसलूकी की फिर मुख्य आरोपी युवक ने बेल्ट से युवती और उसके भाई की पिटाई की ,, हालांकि उनको पास खड़े युवको ने बड़ी वारदात को पकड़ लिया और एक आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी,, हालांकि उसमे से बदसलूकी और मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया,,वरना संभावना थीं कि उस की हिसाब से ज्यादा ही पिटाई हो जाती,,

Random Image

मौके पर पकड़े गए युवक के मुताबिक दोनों जेल लाइन में निवास करते है, और उनमें से एक फरार युवक के पिता जेल में पोस्टटेड है, और पकड़ा गया युवक जेल में पदस्थ कर्मचारी और अपने सहयोगी आरोपी का मामा है,, बहरहाल मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी विनय सिंह ने युवती के तात्कालिक बयान के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है, ,और युवती अपने भाई और परिजन के साथ उनके के खिलाफ शिकायत करने कोतवाली पहुंच गई थी, आरोपी के बताए मुताबिक उसका नाम अविनाश बड़ा और मौके से फरार आरोपी का नाम अंकित मिंज है..

सूत्रों के मुताबिक़ लोक लाज के डर से इस मामले में पीड़ित युवती कोई शिकायत नहीं करना चाह रही है.. फिर भी बीच बाजार सैकड़ो लोगो के सामने हुई इस वारदात पर पुलिस कार्यवाही कर रही है.. हालाकी पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है.. और अपराध की कौन कौन सी धाराएं इस आरोपियों पर लगाई जायेंगी इस बात का पता कार्यवाही पूरी होने पर ही लग सकेगा…