15 मवेशी पंचायत के कांजी हाउस में कैद , 48 घंटे से नही मिला चारा न पानी
तपकरा (मुकेश कुमार) जिले के तपकरा ग्राम पंचायत में आवारा घूम रहे एवं धान की फसल को नुकसान पंहुचा रहे 15 मवेशियों को पंचायत ने कांजी हाउस में कैद कर रखा है । हम आप को बता दें कि यहाँ मवेशियों के देख भाल के लिए कोई स्टाफ नही है.. मवेशियों को पिछले 48 घंटे से पंचायत ने कांजी हॉउस में कैद तो जरूर कर रखा है.. पर अब तक न एक बूंद पानी दिए हैं न ही चारा जिससे मवेशियों की मौत होने की आशंका है , ग्रामीणों ने बताया की मवेशी भूख और प्यास से तड़प रहे है , इनकी तड़प देखने वाला कोई नहीं है…
कमल भगत सरपंच ग्राम पंचायत तपकरा
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत तपकरा के सरपंच कमल भगत ने बताया की मवेशियों को सुबह शाम चारा और पानी दिया जा रहा है, ग्रामीणों का आरोप गलत है..