अम्बिकापुर सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल हाथी प्रभावित गाँव पीडिया पहुची.. और मृतिका के परिजन को तात्कालिक सहायता राशी 25 हजार रुपये की सहायता की.. साथ ही प्रभावित लोगो के मुआवजे का प्रकरण शीघ्र तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिये.. वही हाथी के हमले से बेघर हुए लोगो के रहने और खाने की व्यवस्था गाँव के आँगन बाडी भवन में की गई.. गौरतलब है की मैनपाट के पीडिया गाव में बीती रात पांच हाथियों के दल ने हमला कर दिया था और इस हमले में एक महिला और उसके दो साल में बच्चे की मौत हो गई थी.. इसके अलावा हाथियों ने कई मवेशियों को मारा और कई घर उजाड़ दिए थे.. लिहाजा घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल मौके पर पहुची और दुर्घटना का जायजा लिया..
बतादे की 45 वर्षीय ठुमरी अपने पति से अलग अपने पिता गोधी के घर में रहती थी लेकिन हाथियों के हमले से ठुमरी और उसके दो साला के बेटे सुख साय की मौत हो गई है.. वही मौके पर पहुची कलेक्टर भी घटना से स्तब्ध नजर आई..