अम्बिकापुर में युवा कांग्रेस ने 8 बिन्दुओ की मांग को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल का घेराव किया… भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा तो मिला है मगर आज दिवस तक संसाधनों की कमी पूर्ववत बने रहने से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये नही मिल पा रही है.. मेडिकल कॉलेज चिकित्सल्य में 400 से अधिक बेड की संख्या तो है मगर संसाधन नही हो पाने के चलतेमरीजो को जान गवानी पड़ती है.. लिहाजा युवक कांग्रेस ने नवजात शिशुओं के SNCU वार्ड एवं बच्चा वार्ड में वेंटीलेटर की सुविधा न होने के कारण शिशुओ की मौत का आंकड़ा बढ़ने और निःशुल्क वितरण होने वाली दवाइयों की कमी बनी रहने जैसे कई गंभीर आरोप अस्पताल प्रबंधन लगाते हुए अस्पताल का घेराव किया व व्यवस्था दुरुस्त करने ज्ञापन सौंपा…
क्या थी प्रमुख मांग –
१. नवजात शिशुओं के SNCU वार्ड एवं बच्चा वार्ड में वेंटीलेटर की सुविधा न होने के कारण शिशुओ की मौत का आंकड़ा लागत बढ़ता जा रहा है
२. निःशुल्क वितरण होने वाली दवाइयों की कमी बनी हुई है CGMSC के ऑनलाइन सूची में वही दवाइया दर्शायी जा रही है जैनरिक दवाइया नही मिल पाने के कारण बाहर से दवा लाने को कहा जाता है जिससे गरीबो को बाहर से महंगे दर पर दवाई क्रय करने पड़ता है।
३. मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ICU भवन करीब 2 वर्ष पूर्ण बनकर तैयार हूं मगर जरूरी उपकरण वअमला उपलब्ध नही कराई जा सकी है जिससे जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों में रेफेर किया ज रहा है
४. सरगुजा के ब्लॉक मुख्यालय व विभिन्न पंचायतो में स्थापित किये गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मेडिकल कॉलेज की तरह कर्मचारियों की कमी है जो कि चिंताजनक है।
५. सिटी स्कैन की मशीन खराब होने के कारण निजी अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए रेफर किया जाता है जिससे मरीजो को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ता है।
६. अस्पताल में पर्ची काउंटर को बढ़ाने की मांग की गई जिससे स्ट्रेचर में पड़े मरीज को इंतजार न करना पड़े
७.एन्टी स्नेक वेनम एवं ऑक्सीजन की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध रहे इसकी जांच भी सघन होती रहे
८. अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष धयान देने की मांग की जाए।
वही ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की इन सब मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस सरगुजा आंदोलन के लिए बाध्य होगी.. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह,निक्की खान,आलोक सिंह,तृप्तराज धंजल,दिनेश, हिमांशु जायसवाल,दिलीप मिंज,अभय तिवारी,शेखर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, देवा गुप्ता,आकाश यादव,श्याम ढली,अजय कुमार,रुस्तम,सलमान,राहुल सोनी, प्रिंस केसरवानी,तस्लीम, राहुल यादव,राजकुमार,संदीप ,राहुल गुप्ता,नवीन सोनी,बैरागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे