सीतापुर (जगदीश गुप्ता) सरगुजा जिले के सीतापुर में अंध विश्वास के चक्कर में एक युवक की जान जाने का मामला सामने आया है.. यहाँ सर्प दंश से पीड़ित मरीज को डाक्टरों के मना करने के बाद भी पानी पिलाया गया और झाड फूंक किया किया गया जिस वजह से ग्रामीण की मौत हो गई…
सरगुजा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीतापुर के ग्राम बमलाया मे श्याम पिता बलदेव को करैत सांप ने बीते रात काटा.. सुबह जिसे सीतापुर शासकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया.. जँहा डॉक्टरों की टीम ने त्वरित उपचार जारी कर हिदायत दिया कि मरीज को पीने के लिए पानी नही देना है। इसी दौरान अस्पताल पहुचे वैद्द्यराज राज ने अस्पताल में ही चालु किया तंत्र और मंत्र का खेल.. और इस दौरान मरीज को पानी भी पिलाया गया और मरीज की मौत हो गई..
क्षेत्र में अंध विश्वास इस कदर हावी है कि डॉक्टरों की बात न मानकर लोग झाड़ फूंक के चक्कर मे आकर जान जोखिम में डाल रहे है.. हम डिजिटल इंडिया के लाख सपने देख लें लेकिन शिक्षा के आभाव में हकीकत कुछ और है यहाँ आज भी अंध विस्वास का खेल जारी है..