सभापति के पद से शफी अहमद का स्तीफा…. कहा मेरे से भी बेहतर लोग है…

अजय अग्रवाल बन सकते हैं सभापति

 

अम्बिकापुर – अम्बिकापुर नगर निगम सभापति शफी अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे के संदर्भ में शफी अहमद ने कहा कि इस्तीफा मै अपनी स्वेच्छा से दिया हॅू। मेरे से भी बेहतर लोग हैं जो सभापति पद का निर्वहन अच्छे से कर सकते हैं। श्री अहमद ने इसे संगठन का निर्णय बताते हुये कहा कि जब कांग्रेस निगम में बहुमत में आई थी तो उसी समय संगठन का निर्णय था कि सभापति पद का निर्वहन दो लोग करेंगे। श्री अहमद ने कहा कि वे एक वर्ष हो जाने के बाद ही उन्होंने संगठन को अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन संगठन की ओर से कोई हलचल नहीं हुई थी। जिस कारण वे पद पर बने हुये थे। अभी संगठन के निर्णय के बाद वे पूरे मन से सभापति के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ द्वारा श्री अहमद से यह पूछा गया कि क्या इस फैसले से लोगों के बीच गलत मैसेज नहीं जायेगा। जवाब में श्री अहमद ने चुप्पी साधते हुये कहा कि यह संगठन का निर्णय है। संगठन जो निर्णय लेगी वह सर्वपरि है। श्री अहमद ने सभापति के बाद एमआईसी में जाने के प्रश्न पर कहा कि यह भी संगठन निर्णय लेगी, उसके बाद ही वे एमआईसी का पदभार ग्रहण करेंगे।

सूत्रों की मानें तो गत दिनों हुई एक बैठक के बाद शफी अहमद ने संगठन के निर्देशों को मानते हुये इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे की खबर के बाद कांग्रेस पार्षद दल और सरगुजा कांग्रेस की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि शफी अहमद ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस इस्तीफे के प्रभावी होने में अभी वक्त है। कानूनी प्रक्रिया के तहत सभापति का इस्तीफा महापौर को भेजा गया है। महापौर डॉ अजय तिर्की ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि करते हुये प्रक्रिया में होना बताया। इस्तीफे के संदर्भ में महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि इस्तीफा नाराज होकर नहीं दिया गया है। पार्टी के निर्णय के अनुसार ही शफी अहमद इस्तीफा दिये हैं।