तृतीय लिंग वर्ग के लिए निरंतर कार्यक्रम बनाने वाला पहला राज्य है छग : रमशीला साहू

रायपुर

Random Image

 

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां स्थानीय शिक्षक-शिक्षा महाविद्यालय (बी0टी0आई0) के सभागृह में तृतीय लिंग समुदाय के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि तृतीय लिंग समूह की समाज में सहभागिता एवं महत्वपूर्ण स्थान सुनिश्चित हो। श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसमें तृतीय लिंग हेतु निरंतर नवाचार कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। राज्य ने इस ओर पहला कदम उठाया और तृतीय लिंग के व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इस वर्ग के लोगों की पहचान सुरक्षित करने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर पहचान पत्र जारी करने हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें तृतीय लिंग के व्यक्तियों को पूर्ण प्रतिनिधित्व दिया गया है ताकि वह अपनी बात रख सके।

 

तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय जिला स्तरीय समिति द्वारा लिए गए हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग अंतर्गत संचालित विषयों में इस वर्ग के लिए छूट प्रदान कराने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गठित महिला कोष के माध्यम से तृतीय लिंग के व्यक्तियों को ऋण देना प्रारंभ किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास विभाग अंतर्गत गठित छत्तीसगढ़ अंतःव्यवसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से समन्वय करके तृतीय समुदाय को अन्त्योदय कार्ड के अंतर्गत सम्मिलित किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वैच्छिक संस्थाओं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों के अलावा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।