पुलिस के डर से भाग रहे 3 युवक जा गिरे कुंए में

मेडिकल कालेज असपताल में दाखिल

पुलिस को चोरी का संदेह, घायल कह रहे खेल रहे थे जुआ

अम्बिकापुर

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक खाली खेत में जुआ खेल रहे युवको को पुलिस ने जबब दौडाया तो भागते हुए तीन युवक कुए में गिर गए। कुंए में गिरने से घायल युवको को मेडिकल कालेज असपताल में दाखिल कराया गया है। इस पूरे मामले में जहां पुलिस को यह संदेह है की युवक चोरी कर के भाग रहे थे वही घयालो ने मामले का पटाक्षेप करते हुए कहा है की वे लोग व अन्य कम से कम बीस से पचीस लोग जुआ खेल रहे थे और फड़ में पांच से छ: लाख रुपये था। पुलिस की जब दबिस हुई तो सभी भागने लगे थे। जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के लड्डू कोल फैक्ट्री के पास खाली खेत में गुरुवार की रात लगभग बीस से पचीस लोग जुआ खेल रहे थे रात लगभग दो बजे सूचना पर पुलिस ने दबिस दी पुलिस को आता देख इधर उधर भागने लगे। लड्डू कोल फैक्ट्री की तरफ विश्रामपुर निवासी भोला पिता शंकर बरई, मनोज बिहारी उर्फ़ विजय, राजेस बारगाह पिता काशी भागने लगे। फैक्ट्री की दीवार फांद कर जैसे ही वह दूसरी और कूदे तो सीधे कुंए में जा गिरे।  किसी तरह ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।  घायल तीनो युवको को मेडिकल कालेज असपताल में दाखिल कराया गया है।  घायलों में राजेस बारगाह का कहना है की पुलिस उन पर जबरन चोरी कर भागने का आरोप लगा रही है जबकी वे लोग जुआ खेल रहे थे। मामले में क्या सच्चाई है यह तो जय नगर पुलिस ही बता सकती है।  फ़िलहाल घायलों का उपचार जारी है।

तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी जयनगर

इस सम्बन्ध में जयनगर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया की ये लोग बोरवेल चुराने के इरादे से गए थे और चौकीदार के जागने पर ये लोग भाग रहे थे और कुंए में जा गिरे जिसके बाद पुलिस ने ही इन लोगो को कुए से निकलवाया और अस्पताल भेजा।