शहर की सड़को पर यातायात का पाठ,, एक सप्ताह बताएगें ट्रेफिक नियम..
Parasnath Singh
Published: January 6, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
जशपुर नगर
यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्ेफिक विभाग 6 जनवारी को यातायात सप्ताह माना राहा हैं जो 12 जनवारी तक संचालित होगा। एक सप्ताह के इस आयोजन में विभाग यातायात से जुड़े सभी पहलुओं की चित्रकला व समझाइस के माध्यम से प्रस्तुत करेगी जिले में विकास के साथ सड़क हादसों जैसी घटनाएॅ भी तेजी से बढ़ी है। जिसमें आधिकांष मामले यातायात नियमों के पालन नही करने से होते है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए टै्फिक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष साल के पहले महीने में यातायात सप्ताह का आयोजन किया जाता है इस बार जागरूकता का यह आयोजन 6 जनवरी यानी सोमवार से षुरू हो गया है। 12 जनवारी तक चित्रकला के साथ समझाइष के बीच संचलित की गई है।
रमेशचन्द्र राय यातायात प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार यातायात सप्ताह के पहले दिन विभाग सुबह 10 बजे से महाराजा चैक से इसकी षुरूवात हो गई है। जिसमें षहरवाषियों को जागरूक करने के लिए यातायात से जुड़े संसाधनों की एक प्रदर्षनी लगाई गई है। विभाग द्वारा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ग्रिन कार्ड दिया जाएगा।षासकीय आषासकीय स्कूलों के 10 वी 12 वी के छात्र छात्राओं को समझाइस व वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने पर बल दिया जाएगा। 8 जनवारी को यातायात विभाग के कर्मचारी द्वारा हैलमेंट के प्रति लोेगों को रैली निकाल कर जागरूक करने के लिए हैलमेट रैली निकाली जाएगी जबकि 9 जनवारी को हेड लईट काला करने का अभयान चलाया जाएगा और स्कूल छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमे बेहतर प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा और 12 जनवारी को प्रदुष्ण जाच और चलकों का स्वस्थ्य प्रषिक्षण भ्ज्ञी किया जाएगा।एक सप्ताह के इस जागरूकता आभियान में यातायात स्कूलो में समझाइस देने की पहल प्रतिदिन की जाएगी।