राजकोट गुजरात में शहीद दिवस
शिव भक्त युवा संगठन और हिन्दु राष्ट्र निर्माण युवा सेना राजकोट गुजरात के जरिये शहीद भगत सिंह के चित्र पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गयी.. जिसमे महेन्द्र आयलाणी अमित वाकाणी एड़वोकेट देवेंद्र सिंह भट्टी वीरपालसिंह जाला सहित के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
सिलफ़िलि में मनाया गया शहीद दिवश
शहीद दिवश पर सीलफ़िलि स्थित 10 वीं बटालियन के अमर जवान पर माँ भारती के पुत्र स्वतन्त्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवाओ के प्रेणना श्रोत वीर योद्धा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव व की पुण्यतिथी पर सङ्गोस्थि और दिप प्रज्वलन कर श्रधांजलि अर्पित की गयी.. इस दोरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोशल मिडिया के जिला संयोजक शुभम अग्रवाल ने कहा की युवा अवस्था में ही स्वत्नत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों से युवा वर्ग को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, भगत सिंह ,शुखदेव, राजगुरु, ने देश के लिए शहीद होकर युवाओं को मत्रिभुमी पर न्योछावर हो जाने के लिए प्रेरित किया था…इस दौरान यहां उपस्थित समाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओ और जवानो ने भारत माता के जयकारे और वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाये.. कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर कुशवाहा, मेजर चौहान, देवचरण केशरे, अनिल गुप्ता, मंत्री जांगडे, हेमंत नाविक, हरी शाहु व अन्य लोग उपस्थित थे