अम्बिकापुर
बतौली से निलय
सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने बतौली जनपद के सीईओ को फटकार लगाई है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ के मुख्यालय में निवास न करने की शिकायत पर सीईओ को फटकार लगाई और कहा मुख्यालय में रह कर काम करो। बतौली में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर लापरवाहो के खिलाफ काफी सख्त नजर आये उन्होंने खाद्य निरिक्षक को भी उज्ज्वला योजना के नवीन फार्म कम भरे जाने को लेकर व लेट लतीफी की वजह से जम के फटकार लगाई है।
उन्होंने उज्ज्वला योजना के सम्बन्ध में हर पंचायत से दो माह में 200 हितग्राही ना होने पर तब तक के लिए सीईओ को वेतन रोकने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है। इस दौरान अप्रैल तक पीएम आवास को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए साथ ही अप्रैल तक पीएम आवास पूर्ण करने पर सम्बंधित पंचायत के सरपंच सचिव को 20 हजार की प्रोत्शाहन राशि देने की बात भी कही।
कलेक्टर भीम सिंह ने पहुच विहीन क्षेत्रों में रासन का भण्डारण करने का निर्देश खाद्य निरिक्षण को दिया गया। आवास मित्रों को जनपद के सीईओ से समन्वय बना के कार्य करने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की समस्या सामने न आये। तकनीकी सहायक पुष्पा शर्मा को हर 2 दिन में पंचायत में जाकर कार्यों के निरिक्षण के लिए आदेश दिया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पस्ट कर दिया है की प्रधान मंत्री आवास योजना में लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है की यह बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रखी गई थी। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ आर एक्का, जनपद अध्यक्ष शारदा पैकरा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ सिंह, बतौली विकासखण्ड के सभी विभाग के अधिकारी, सरपंच, सचिव, प्रेरक, प्रधानमन्त्री आवास मित्र व स्थानीय ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे।
ग्रामीणों के द्वारा 40 साल पुराने मुआवजे की राशी दिलाने के लिए ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया। शिकायत के मुताबिक़ लगभग 40 साल पहले एन एच के द्वारा सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था जिसके मुआवजे की राशी अभी तक नहीं मिल सकी है जिस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिलाने के मांग की है।