अंतराज्जीय बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 3 बाइक हुई जप्त..!

चार मोटरसायकल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

अलग-अलग क्षेत्रों में की थी चोरी

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर गांधीनगर पुलिस ने नगर में व अन्य स्थानों में मोटरसायकल चोरी करने व खरीदने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोटरसायकल अम्बिकापुर में व एक मोटरसायकल झारखंड से बरामद किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नशे में धुत एक युवक को गांधीनगर की पुलिस गश्त टीम ने पकड़ कर थाने लाया। थाना में लाते ही नशे में धूत युवक थाने मेें हंगामा मचाने लगा। जब गांधीनगर टीआई  उससे पूछताछ की तो उसने पल्लेदारी करना बताया व छोटी-मोटी चोरी करना बताया। पुलिस ने जब सख्ती से युवक से पूछताछ की तो मोटरसायकल चोरी की बात सामने आई।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के सोहगापुर ढपना निवासी बलभद्र तिवारी उम्र 25 वर्ष जिसे पुलिस ने गत बुधवार की रात्रि गश्त के दौरान संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर थाने लाई थी। युवक पूरी तरह से नशे में धूत था और उसने थाना पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया।  थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने जब उससे घुल मिलकर बात करना शुरू की तो पता चला कि गत 4 मार्च को बनारस चैक में खड़ी हुई मोटरसायकल को उसने चोरी करना स्वीकार किया और अपने साथी श्यामू उम्र 27 वर्ष निवासी धनगवां को बेच देने की बात कही। बलभद्र ने राजेंद्र मिंज निवासी तातापानी के साथ तीन और मोटरसायकल चोरी करने की बात कही। पुलिस ने बलभद्र की निशान देही पर राजेंद्र ङ्क्षमंज, श्यामू को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोटरसायकल अम्बिकापुर से व एक मोटरसायकल झारखण्ड से बरामद किया है। पुलिस ने उक्त तीनों युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।