बगीचा जनपद में दलालो का बोलबाला …

जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिंह कोरवा ने लगाया सीईओ आरोप
जशपुर नगर

 

जनपद पंचायत बगीचा अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिंह कोरवा  और सीईओ बगीचा के बीच चल रहा लंबे समय से तकरार अब खुलकर सामने आ गया । जनपद अध्यक्ष प्रदीप नारायण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीईओ बगीचा के उपर गंभीर आरोप लगाए और सीईओ के खिलाफ जन आंदोलन करने की कड़ी चेतावनी दे डाली।

प्रदीप नारायण सिंह कोरवा न सिर्फ कोरवा जनजाति के नेता हैं  और समूचे आदिवासी छेत्र में लोकप्रिय है  जशपुर राज परिवार के भी चहेते है प्रदपी नारायण सिंह कोरवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से हमारे जनपद के सीईओ द्वारा जो कृत्य किया जा रहा है, वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सीईओ के द्वारा जनपद सदस्यों, सरपंचों एंव ग्रामीणों को अलग-अलग उच्च पदों में आसिन नेताओं का नाम बताकर भयभीत व्यक्तिगत हितों के लिए कार्य किया जा रहा है। बरद हस्त कुछ  दलाल के निर्देश पर जनपद का संचालन खुड़िया क्षेत्र के लिए अच्छा नहीं है।  क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को सीईओ के व्यवहार से जो कठिनाई झेलनी पड़ रही है, उसके लिए मैं सभी से माफी मांगता हुँ  और विश्वास दिलाता हू  कि इस विषम परिस्थिति से जल्द ही निपट लिया जाएगा।
जनपद अध्यक्ष प्रदीप नारायण कोरवा ने  कहा कि में  इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेतावनी दे रहा हु कि इस खुड़िया छेत्र एवं जशपुर संबंध और  मिलजुल कर रहने वाले लोग है न कि किसी कि दादागिरी से बदहस्त दलालो से लूटने का प्रयास गलत है,आप के आने से बेतहाशा बढ़ी कमीशन खोरी के आलम को तत्काल बंद करेष्यदि आप किसी के आदमी हो तो यह जगह आपके लिए नहीं है निश्चित ही आप वहाँ जा कर वही उनके छेत्र में काम करने के लिए आप स्वतंत्र है जो कार्य और व्यवहार जनभावना के विपरीत है जो कि खुडिया और जशपुर में स्वीकृत नहीं है श्प्रदीप नारायण सिंह ने कहा कि अगर जनपद में ये सभी कार्य नहीं रुके तो वे जनआंदोलन करे गे
प्रदीप नारायण सिंह कोरवा के पूर्वज बगीचा विकासखंड के कोरवा बाहुल्य क्षेत्र के दीवान थे और आज भी प्रदीप को दीवान के रूप में संबोधित किया जाता है, जिनके द्वारा पहली बार प्रेस विज्ञप्ति पत्रकारों को सौंपते हुए जनपद के अधिकारी के प्रति काफी नाराजगी देखी गई।

एस डी बघेल सीईओ जनपद पंचायत बगीचा
मेरे आने से पहले यहाँ बिचैलिया राज चलता था सरपंचो कि बैठक लेकर मेने सभी बिचोलियो को हटाया है मेने कहा है कि ये पंचायती राज वयवस्था है सर्कार ने लागु कि है सभी बिचोलिये मिल कर दीवान  प्रदीप नारायण सिंह के साथा मिल कर इस तरह का कार्य कर रहे है सभी उच्चाधिकारियो को इस बात कि खबर है