छह सूत्रीय मांगो को लेकर नर्सों ने किया प्रदर्शन
अम्बिकापुर
दीपक साराठे
मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय की नर्सों ने अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को विरोध जताकर अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। उनके बाद सभी नर्से सामुहिक अवकाश लेकर घर वापस लौट गई। नर्सों के सामुहिक अवकाश ले लेने से अस्पताल के विभिन्न वार्डों की व्यवस्था चरमरा गई। आनन.फानन में प्रबंधन ने जीवन दीप समिति के तहत रखी गई सीनियर नर्सों व प्रशिक्षण के लिये पहुंची नर्सिंग कॉलेज व एमपीडब्ल्यू के छात्र.छात्राओं की मदद ली। किसी तरह अस्पताल की व्यवस्था बनाने का प्रयास जरूर किया गयाए परंतु मरीजों को परेशानी बनी रही।
गौरतलब है कि अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर जिले भर की स्टाफ नर्सों ने पूर्व में ही आज विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह सभी स्टाफ नर्स अस्पताल पहुंची थी। वहां अस्पताल के सामने सभी नर्स इकऋा होकर अपनी मांगो से प्रबंधन को अवगत कराया है। नर्सों की प्रमुख मागों में ग्रेड पे 4600 रूपये दिये जानेए नर्सिंग भत्ता दिये जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। इसके साथ परिचालका कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होने रायपुर प्रवास पर हैं। परिचालिका कल्याण संघ के बैनर तले नर्सों ने अपने छह सूत्रीय मांगो के समर्थन में अब चरणबद्ध आंदोलन छेड़ दिया हैए जिससे अस्पताल की व्यवस्था जैसे.तैसे प्रबंधन द्वारा बनाई गई। संघ के अन्य प्रमुख मांगों में आईएनसी के तहत पदनाम परिवर्तित किये जानेए नर्सिंग के कैडर का सीमा तय किये जानेए चिकित्सालय के पास शासकीय आवासीय सुविधा या शासकीय आवास का लाभ दिये जाने की मांग भी शामिल हैं।