जशपुर नगर से तरुण प्रकाश शर्मा
यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्ंतक रने यातायात अमला रोजाना सड़कों पर उतर कर वाहन चालकों को समझाईष देने का काम करते नजर आ जाती हैं। यातायात विभाग द्वारा समझाईष के साथ भारी संख्या में चालानी कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके वाहन चालकों पर इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।
छुपहिया वाहन चालकों की मनमानी रवैया की वजह से यातायात सर्वधिक त्रस्त हैं यातायात अमला द्वारा आए दिन दुपहिया वाहन चालकों को तीन सवारी व नाबलिक वाहन चालकों को समझाईष देने का काम करते दिख जाते है। लेकिन वाहन चालक है कि उनके कान पर जू तक नहीं रेंगती है वहीं इसके लिए कहीं न कहीं माता पिता भी दोषी है। जो अपने नौनिहलों की क्षणिक खुषी के लिए वाहन की चाभी सौप देते हैं।
तीन या अधिक सवारी के साथ दोड़ रहे बखौफ दुपहिया वाहन
छो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी यातायात वर्जित है यातायात अमला आए दिन तीन सवारी वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई व समझाईष देने का काम करते नजर आती है लेकिन वाहन चालकों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई प्रतित होता है. दो पहिया वाहन में तीन और चार सवारी वाले वाहन चालकों को आज षहर में बखौफ वाहन दौड़ाते देखा गया जिसे कैमरे मे केद कर लिया गया यातायात अमला लगातार सड़कों व तीन या अधिक सवारी वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहे हैं। बावजूद इसके लिए लोगों में ष्यातायात के प्रति जागरूकता नहीं आ रहीं हैं।
लापरवाही से ही होती असमयिक दुर्घटना – ऐसे ही लापरवाही की वजह से असमयिक दुर्घटना कारित हो जाती है। इससे पूर्व यदि वाहन चालक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों तो कई दुर्घटनाए यूंही टाला जा सकता है। लेकिन आज की युवा इन सबसे परे वाहनों को इस कदर तेजी फराटे भरते हुए चलाते है। जिससे अच्छे अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाए।