हमारी सरकार बनी तो हाईकमान नहीं लोगों से पूछकर लेंगे सारे फैसले-अजीत जोगी

लोगों से झूठे वादे कर राज्य में सत्ता में बैठी है भाजपा सरकार-जोगी

शंकरगढ़

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने सरगुजा संभाग के अपने दूसरे दौर में गुरूवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ स्टेडियम मैदान में केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि एक तरफ रमन सरकार चुनाव में किये वादों को भूल गईए तो दूसरी तरफ केंद्र में बैठी सरकार नोटबंदी कर गरीबों का पैसा बैंको में जमा करा लिया। अब लोग अपनी रकम के लिये बैंको के बाहर लाईन लगाने मजबूर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो जो भी फैसले होंगे वे हाईकमान नहीं बल्कि लोगों से पूछ कर लिये जायेंगे।

unnamed-4

 

 

 

 

श्री जोगी ने स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर करीब दो बजे कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों का धान ढाई हजार रूपये क्विंटल की दर से खरीदी करेंगे। उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब वादे किये थे लेकिन जीतने के बाद एक भी पूरे नहीं हुये। सरकार बनने पर हम यहां की ढाई करोड़ जनता से पूछकर उनके हित के निर्णय लेगे। जनता कांग्रेस के सुखु यादव ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिये क्षेत्रीय पार्टी की जरूरत थी और सही समय में श्री जोगी ने अच्छा निर्णय लिया। श्री जोगी ने नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं लेते हुये उन पर भी निशाना साधा। इस दौरान भानुप्रताप सिंहए गोपाल केशरवानीए अतुल ङ्क्षसहए दानिश रफीकए सुरेंद्र चैधरीए मिटकु भगतए संतोष इंजीनियर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।