नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये माता–पिता
प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, पता भी निकला फर्जी
अम्बिकापुर
ऐसी कौन सी परिस्थिति सामने थी कि एक माता-पिता को अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर जाना पड़ाए लेकिन ऐसा हुआ हैए स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में। अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में अभी भी सप्ताह भर की नवजात बच्ची का उपचार चल रहा है। बताया गया कि उसे अस्पताल में दाखिल करने के बाद उसके माता.पिता नदारत हो गये। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो नवजात के माता.पिता द्वारा दिया दिया पता भी फर्जी निकला।
जानकारी के अनुसार घर में प्रसव होने की बात कहते हुये 11 दिसम्बर के दिन एक दम्पत्ति सद्दाम एवं रूबिना ने अपनी नवजात बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। नवजात होने के कारण उसका उपचार शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा था। दम्पत्ति ने अस्पताल में अपना पता अम्बिकापुर.सिलफिली लिखवाया था। नवजात को दाखिल करने के बाद माता.पिता अस्पताल से फरार हो गये। छ: दिनों तक नवजात बच्ची के किसी भी परिजनों के सामने नहीं आने की स्थिति में वहां के नर्सो ने शनिवार को अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रबंधन की जानकारी पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया तो पता चला कि सिलफिली ग्राम में सद्दाम व रूबिना नामक कोई भी व्यक्ति नहीं है। दम्पत्ति के द्वारा जो मोबाईल नम्बर लिखवाया गया था वह भी फर्जी निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।