अम्बिकापुर
कलेक्टर पहुचे कैषलेस दूध और चाय की दुकान पर
कलेक्टर भीम सिंह आज कैषलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से गांधी चौक स्थित चाय की दुकान एवं बनारस रोड स्थित दुध की दुकान पर पहुॅचें। इस दौरान उन्हांने किंग टी स्टॉल पर चाय पीते हुए राजा गुप्ता को प्रोत्साहित किया। राजा गुप्ता ने बताया कि वह ग्राहकों से नगदी लेन-देन के अलावा पेटीएम से भी पैसे प्राप्त करता है। दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। चाय दूकान में पे टी एम् शुरू करने के बाद चाय की दूकान पर कलेक्टर के पहुचने से चाय दूकान संचालक में भी उत्साह भर गया है और वो अब कैशलेश लेन देन के लिए और भी उत्साहित दिख रहा है।
भीम सिंह आज ही बनारस रोड, गांधी नगर स्थित प्योर मिल्क की दुकान पर जाकर रजत घोषाल द्वारा संचालित दुकान का अवलोकन किया गया। रजत ने बताया कि उसके द्वारा दूध के लेन-देन के लिए पीओएस मषीन एवं पेटीएम का उपयोग किया जा रहा है। उसने बताया कि सीमकार्ड युक्त पीओएस मषीन के लिए भी आवेदन किया गया है, ताकि उस मषीन को दूसरे स्थान पर भी ले जाकर उपयोग किया जा सके। कलेक्टर ने राजा गुप्ता एवं रजत घोषाल द्वारा कैषलेस लेन-देन के कार्यो की प्रषंसा की। उन्होंने एलडीएम सुश्री दीक्षा डोंगरे तथा स्टैण्ड बैंक ऑफ इण्डिया एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों से व्यापारियों को कैषलेस लेन-देन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा, उप संचालक डॉ. एस.बी. सिंह, तहसीलदार रमेष मोर, आषीष दुबे, डी.के. राय, डॉ. पी.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।