अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा पर नक्सली सर्चिंग में डयूटी लगाये जाने के पश्चात दो आरक्षको द्वारा अपनी उपस्थिति नहीं देने पर विभाग द्वारा निलंबन कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में पदस्थ दो आरक्षक बिना सूचना के अपनी आमद नहीं दी और बाद में मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा सीधे आईजी को रजिस्ट्री भेज छुट्टी के लिये आवेदन कर दिया गया, जिससे विभाग ने इसे अनुशासनहीनता के दायरे में पाते हुये निलंबित कर दिया।
स्थानीय पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक मैनेजर यादव और बी सुल्तान अहमद की ड्यूटी नक्सली सर्चिंग में लगी थी। उक्ताशय की जानकारी मिलते ही आरक्षकों द्वारा बिना सूचना दिये अपनी आमद नहीं दी, वहीं आरक्षक मैनेजर यादव ने डाक के जरिए एक मेडिकल प्रमाण पत्र भेज दिया, जिसमें उसके अस्वस्थ होने का कारण बताया गया है। नतीजतन इसे अनुशासनहीनता मानते हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने आरक्षक द्वय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।