अदानी की साइडिंग बनी राहगीरों के लिए मुसीबत
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर विश्रामपुर मार्ग में कोल वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़े किये जाने से आये दिन यातायात बाधित हो रहा है तो दूसरी और इन वाहनों के कारण इस मार्ग में रात्री कालीन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिसे लेकर क्षेत्र वासियों में दिन-ब-दिन आक्रोस बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों की माने तो अदानी की कमलपुर स्थित कोल साईडिंग में कोयला खाली करने के लिए कमलपुर मुख्य मार्ग में जो की राष्ट्रीय राजमार्ग-43 है कोयले से भरे ट्रक इस मार्ग में बेतरतीब ढंग से खड़े कर दिए जाते है जिसके कारण इस मार्ग से आने जाने वाले अन्य वाहनों की लम्बी कतार आये दिन लग जाती है।
इस मामले में चर्चा के दौरान जयनगर थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह ने कहा की एक ट्रेलर गड्ढे में गिर गया था इस कारण से आज जाम लगा हुआ था।और अक्सर इसी वजह से जाम की स्थित बनती है हालाकी वहाँ पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है और पूरा प्रयास किया जाता है की जाम ना लगे। उन्होंने बताया की साइडिंग की रोड में वाहनो के संख्या अधिक होने के बाद बचे वाहन मुख्य मार्ग में खड़े रह जाते है इसे जल्द से जल्द मुख्य मार्ग से पुलिस द्वारा हटाने का प्रयास भी रोजाना किया जाता है।